मुँह खोला तो गोली मार दूंगा… बोलकर व्यापारी से दिनदहाड़े 14.90 लाख लूटे

3 0

मेरठ। गढ़ रोड स्थित हसनपुर कदीम पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े कार में बैठे व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर 14.90 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद भावनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। एक बदमाश ने व्यापारी को धमकी दी कि मुँह खोला तो गोली मार दूंगा।

टीपीनगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर निवासी अमित कुमार अग्रवाल का दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में घी, तेल और चीनी का थोक का व्यापार है। सोमवार अमित अपने मुनीम जितेंद्र के साथ किठौर, शाहजहांपुर और हसनपुर कदीम में दुकानदारों से बकाया पैसा लेने गए थे। पैसा लेकर वह हसनपुर कदीम पुलिस चौकी के पास भारत किराना स्टोर पर पहुंचे थे। अमित अग्रवाल कार में ही बैठ रहे।

जितेंद्र पैसे लेने के लिए दुकान पर गया।इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दोनों तरफ से कार को घेर लिया। व्यापारी को गोली मारने की धमकी देकर नोटों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। बैग में 14.90 लाख रुपये बताए जा रहे हैं। बदमाशों के फरार होने के बाद अमित के शोर मचाने पर और लोग पहुंचे। वारदात से व्यापारियों में आक्रोश है।

advertisement at ghamasaana