गोंडा में भीषण हादसा, वैगन आर और ट्रॉली की टक्कर में चार की मौत

gonda accident news
0 0

गोंडा l जिले में बभनान-हर्रैया मार्ग पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। करनपुर सेंगर पुलिया के पास एक तेज रफ्तार वैगनआर कार सामने से आ रही टेंट से लदी ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब 11:30 बजे की है। कार सवार लोग किसी काम से लौट रहे थे, तभी करनपुर सेंगर पुलिया के पास उनकी कार तेज गति में होने के कारण ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोग बुरी तरह फंस गए।

इनकी हुई मौत

हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल था, जिसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। हादसे में 27 वर्षीय रोहित पुत्र स्वर्गीय साहबदीन निवासी शेरपुर थाना इनायत नगर जिला अयोध्या, 24 वर्षीय पवन पुत्र जोखू प्रसाद निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा, 22 वर्षीय मोनू पुत्र राम जी और 24 वर्षीय सोमनाथ पुत्र राम जी निवासीगण बाबा बागेश्वर नगर बभनान थाना गौर जिला बस्ती की हुई मौत।

प्रशासन ने शुरू की जांच

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना की वजह बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क पहले भी कई हादसों की गवाह बन चुकी है, ऐसे में प्रशासन को यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत है।

घायल का इलाज जारी

हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

advertisement at ghamasaana