जिम कार्बेट पार्क में बाघ का आतंक, सफाई के दौरान श्रमिक को मार डाला

0 0

बिजनौर। कार्बेट टाइगर रिजर्व/नेशनल पार्क में बाघ ने मार्ग की सफाई के दौरान एक श्रमिक पर हमला कर दिया। बाघ के हमले में श्रमिक की मौत हो गई। गश्ती दलों ने तीन राउंड फायर कर बाघ से श्रमिक के शव को छुड़ाया। घटना से समूचे कार्बेट टाइगर रिजर्व में दु:ख का माहौल है।

कार्बेट टाइगर रिजर्व/नेशनल पार्क में बाघ ने दीवाली के दिन ढिकाला रेंज में मार्ग की सफाई के दौरान वासस्थल सुधार के तहत झाड़ियों में छिपे एक बाघ ने कर्मियों पर हमला कर दिया। बाघ 22 वर्षीय श्रमिक शिवा गुरूम को गर्दन से पकड़कर झाड़ियों में खींच ले गया। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा.धीरज पाण्डेय के अनुसार बाघ को मौके पर तैनात शस्त्र कर्मियों ने दो से तीन राउंड हवाई फायर कर बाघ से श्रमिक के शव को छुड़ाया।

शव को गर्दन के पास से बाघ खा गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। श्रमिक नेपाल के गांव धपवा, मन्नापुरम पिल्ला बाके का रहने वाला था। मृतक को मानव वन्य जीव संघर्ष नियमावली 2012 एवं राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

25 दिन में दूसरी मौत
कार्बेट टाइगर रिजर्व के वनों में बाघ का यह दूसरा हमला है। 18 अक्टूबर को एक बाघ ने कालागढ़ रेंज में गश्त के दौरान श्रमिक पवन की जान ले ली थी। अभी उसकी मौत के एक माह भी नहीं बीता है कि दूसरे श्रमिक पर बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली है।

advertisement at ghamasaana