haridwar news : पितृ विसर्जन अमावस्या पर यातायात पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

traffic plan on Pitru Visarjan Amavasya
1 0

हरिद्वार। पितृ विसर्जन अमावस्या पर हरिद्वार में होने वाले तर्पण व श्राद्ध के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है।

यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि

1-दिल्ली- मेरठ-मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली एवं बस ऋषिकुल मैदान में पार्क होंगे।
2- दिल्ली -मेरठ- मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले छोटे वाहनों कार जीप को गड्ढा पार्किंग /रोड़ी बेलवाला /पंतदीप पार्किंग मे पार्क किया जाएगा।
3-बिजनौर -नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली एवं बसों को नीलधारा /गौरीशंकर में पार्क किया जाएगा।
4-तुलसी चौक से देवपुरा चौक के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
5-देहरादून ऋषिकेश की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली एवं बसों को जयराम मोड कट से टर्न कराकर पंतदीप पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
6-शंकराचार्य चौक से तुलसी चौक की ओर स्थानीय वाहनों को छोड़कर सभी वाह्य जनपदों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
7-शिवमूर्ति चौक अंदर से तुलसी चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

advertisement at ghamasaana