Saharanpur news ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटी घायल

0 0

सहारनपुर। बेहट के कलसिया-फतेहपुर रोड पर ट्रक में बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां बेटी गंभीर घायल है। उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। आज के जिम्मेदार ट्रक के चालक को भीड़ ने पकड़ लिया था, जिसे बेहट पुलिस ने हिरासत में लिया है।

हादसा गांव बुबका में हुआ। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव सरदाहेड़ी निवासी कर्णपाल (45) पुत्र संगारु अपनी पत्नी पुष्पा (40), बेटे निशांत (8) व बेटी सीमा (10) के साथ बाइक पर माता शाकंभरी देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। बुबका गांव में सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में कर्णपाल और निशांत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुष्पा व सीमा गंभीर रूप से घायल है।

हादसे के जिम्मेदार ट्रक और उसके चालक को ग्रामीणों की भीड़ में पकड़ लिया। हादसे से गुसाएं चालक की भीड़ ने पिटाई कर डाली। सूचना के बाद बेहट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से घायलों को बेहट सीएचसी भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई।

इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया, कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर हादसे की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

advertisement at ghamasaana