शामली। झिंझाना के गांव मंसूरा में आटा चक्की के फटने से भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार बालक समेत पांच लोग घायल हो गए। आटा चक्की फटने के बाद तेज धमाका हुआ। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। परिवार के लोगों में दो मौतों के बाद कोहराम मचा हुआ है। वहीं घर में चार दिन बाद शादी थी और शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
क्षेत्र के गांव मंसूरा निवासी तासीम ने ट्रैक्टर ट्राली में आटा चक्की लगाई हुई है। जिससे वह आटा चक्की पर अनाज पीसकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। बृहस्पतिवार की दोपहर को भी तासीम अपने रिश्तेदार रियासत के यहां आटा चक्की पर अनाज पीस रहा था। तभी अचानक धमाके के साथ आटा चक्की फट गई।
जिसके फटने से पास में ही खेल रहे तासीम के बच्चे सुहाना दस वर्ष, अक्शा छह वर्ष, तासीम की पत्नी खुर्शीदा एवं रियासत के बच्चे जावेद तीन वर्ष, अफसरीन 14 वर्ष, शारिक नौ वर्ष, गुलफसा दस वर्ष गम्भीर रुप से घायल हो गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन रास्ते में ही दस वर्षीय बालिका गुलफसा की मौत हो गई।
इसके कुछ देर बाद ही एक और बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल है। गांव निवासी समाजसेवी लील्लू ने बताया गांव में आटा चक्की के फटने से दो बच्चों की मौत हो गई।
गुलफसा की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदली
झिंझाना। मंसूरा में आटा चक्की फटने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। चार दिन बाद गुलफसा की बड़ी बहन आसमीन की बारात बागपत के सिंघावली अहीर से आनी है। जिसको लेकर परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी। जिसमें गुलफसा के पिता रियासत ने अपने गांव के ही रिस्तेदार तासीम को आटा पीसने के लिए आटा चक्की पर लगा रहा था। लेकिन आटा चक्की चलते हुए अचानक धमाके की आवाज के साथ फट गई। ग्राम प्रधान पति अफसर ने बताया कि दोनों शवों को सुपुर्द.ए.खाक कर दिया गया है।