लखनऊ। यूपी के अलीगढ़ में बीते कुछ माह पहले जहरीली शराब से 109 लोगों की मौत हुई थी। आगरा एफएसएल लैब को भेजी गई रिपोर्ट में सभी लोगों की मौत की पुष्टि जहरीली शराब पीने से पाई गई थी। जिसके बाद से पुलिस-प्रशासन लगातार शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने शराब माफिया मुनीष कुमार शर्मा और रिषी कुमार शर्मा की अचल संपत्ति जब्त कर ली। जिसकी कीमत 02 करोड़ 95 लाख 52 हजार सात सौ रुपये बताई जा रही है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर कार्रवाई की गई। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पूर्व में ही अपने अधीनस्थों को शराब प्रकरण में संलिप्त लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट, गैगस्टर और हिस्ट्रीशीट जैसी कठोर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद शराब माफिया मुनीष कुमार शर्मा और रिषी कुमार शर्मा की अचल संपत्ति जब्त की गई। बता दें कि इससे पहले शराब माफिया अि चौधरी, विपिन यादव उर्फ ओमवीर सिंह, मुनीष कुमार शर्मा, रिषी कुमार, अर्जुन, विक्रम सिंह, नीरज चौधरी, रविन्द्र पाठक और सतीश कुमार उर्फ खुराना की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत अब तक कुल 71 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है