गोंडा। मसकनवा-बभनान रोड स्थित देवगांव श्रवण पाकर के बीच ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमे दो की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को छपिया सीएचसी ले जाया गया जहां से घायलों को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया।
इस मामले में एसओ कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि हादसे में ट्रैक्टर चालक विजय कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी माडा थाना छपिया व लेबर बबलू पुत्र पंचम ककरहिया थाना छपिया की मौके पर मौत हो गई और ट्रैक्टर पर बैठे रक्षाराम पुत्र मुन्नीलाल निवासी नरैचा थाना छपिया व चपेट में आए बाइक चालक आनंद कुमार पुत्र रामदीन टीकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनो घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया लाया गया जहां उपचार के बाद अयोध्या रेफर कर दिया गया।
एस ओ ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली माडा से सीमेंट लादकर देवगांव गिराकर वापस लौटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई थी। एस ओ ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।