बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुआ पथराव, दो महिलाओं समेत दस घायल

roorki crime news
0 0

रुड़की। जौरासी गांव में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर पथराव होने लगा। मारपीट में महिलाओं समेत करीब 10 लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

रविवार की देर रात करीब एक बजे सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव निवासी इरशाद और राशिद के बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बच्चों में मारपीट होने लगी। सूचना पाकर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद बच्चों के परिजनों में मारपीट होने लगी। मारपीट होती देख गांव के कुछ लोग बीच-बचाव करने के लिए आ गए। इन पर भी हमला कर दिया गया, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। इसी दौरान किसी ने सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुश्किल मामला शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।वहीं पथराव में दोनों पक्षों के रईसा, फराना, शहजाद, सलमान, यूनुस, शमसुल हसन, उस्मान, इरफान, फरमान और इमरान घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

advertisement at ghamasaana