लापरवाही बरतने पर दो शिक्षक निलंबित, एक की वेतन वृद्धि रोकी

1 0

सहारनपुर। सरसावा के गांव सुआ खेड़ी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के तीन शिक्षकों पर विभाग ने विभागीय कार्रवाई की। साथ ही कार्यों के प्रति लापरवाही के चलते दो सहायक अध्यापकों को निलंबित किया, जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक की एक वेतन वृद्धि रोकी है।

निलंबित सहायक अध्यापक विश्वास कुमार और सहायक अध्यापक सायमा जुबैरी शामिल हैं। विश्वास कुमार पर कोविड महामारी की शर्तों का पालन नहीं करने, पूर्णतया स्वस्थ न होते हुए भी विभाग को गुमराह कर फर्जी फिटनेस प्रस्तुत करने, उच्चाधिकारियों की अनर्गल शिकायत करने, विभागीय हित में कार्य नहीं करने, शिक्षक पद की मर्यादा के अनुरूप कार्य नहीं करने, कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रतिकूल आचरण करने का दोषी पाया है। इसके चलते उन्हें निलंबित किया।

सायमा जुबैरी पर मध्याह्न भोजन की निधि हस्तांतरण में लापरवाही बरतने, शिक्षक पद की मर्यादा के प्रतिकूल आचरण करने, शिक्षक डायरी अपूर्ण रखने, उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद भी कार्यभार हस्तांतरण में सहयोग नहीं करने का दोषी पाया। दोनों ही शिक्षकों के मामले में जांच खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल को सौंपी। इनके अलावा प्रभारी प्रधानाध्यापक को भी कार्यों के प्रति लापरवाह पाया गया है, इसके चलते उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार ने बताया तीनों ही शिक्षकों की शिकायतें थी। जांच में उन्हें दोषी पाया गया है, इसके बाद तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

advertisement at ghamasaana