मुज़फ्फरनगर। मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा के बीच मिल मंसूरपुर निवासी छात्र शिवांश पाल सुरक्षित दिल्ली पहुंच गया है। परिजन छात्र के घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
मणिपुर के इंफाल से एमपीईएस की पढ़ाई कर रहा शिवांश पाल भी जातीय हिंसा में घिर गया था। छात्र के भाई कपिल कुमार ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों के छात्र यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं। आसपास के छात्र पहले दिन से ही वापस लौटने शुरू हो गए थे, लेकिन विवि के छात्र बाहर नहीं जा पा रहे थे।
इसी दौरान एक छात्र के परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी समस्या दर्ज कराई थी। जिसके बाद इन छात्रों को बाहर निकालने का इंतजाम यूपी सरकार ने किया। मंगलवार रात करीब 9:30 बजे सभी छात्र दिल्ली में यूपी भवन पहुंच गए हैं। छात्रों के देर रात तक अपने घर पहुंचने की संभावना है। छात्र के पिता ब्रह्म सिंह ने बताया कि शिवांश सुरक्षित तरीके से दिल्ली पहुंच गया है। परिवार मूल रूप से साहजुड़ी गांव का रहने वाला है।