Shamli news : मामाओं ने 13 हजार की खातिर नाबालिक भांजे की थी हत्या, एक गिरफ्तार

crime
0 0

शामली। कैराना में ट्रक ड्राइवरी सीखने मामा के घर आये किशोर पर 13 हजार रुपये चोरी करने के शक में दो मामाओं, मामी व मामा के साले ने किशोर की लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी तथा शव को यमुना में बहा दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी मामा को गिरफ्तार करके चालान कर दिया।

31 अगस्त को थाना गढी पुख्ता के गांव भैसवाल निवासी हारुन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि 3 माह पहले उसका 16 वर्षीय बेटा अब्दुला कैराना के इस्लाम नगर में अपने मामा आबिद के घर पर ट्रक ड्राइवरी सीखने के लिए आया था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नही चला। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के बाद गहनता से जांच की।

इस दौरान आबिद से पूछताछ की तो उसने बताया कि 3 माह पहले वह अपने भाईंयो आरिफ व एहसान तथा पत्नी साईना के साथ भैंसवाल गये थे। वहां उसके बहनोई ने अपने बेटे अब्दुला को उनके साथ ट्रक ड्राइविंग सीखने के लिए भेज दिया था। एक दिन अब्दुला ने गाडी केंटर में रखे 13 हजार रुपये चोरी कर लिए जिसके बाद उसने अपने भाई आरिफ, साले एहसान व पत्नी साईना के साथ मिलकर अब्दुला की लाठी डंडो से पिटाई कर दी।

रात में अब्दुला की मौत होने पर कई दिन तक शव को अपने मकान के ऊपरी कमरे में छिपा कर रखा। लेकिन बाद में डर के चलते अब्दुला के शव को यमुना में बहा दिया। कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि अपहरण व हत्या के आरोप में आबिद निवासी इस्लाम नगर को गिरफ्तार करके चालान कर दिया। फरार चल रहे आरोपी आरिफ, एहसान व साईना की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

advertisement at ghamasaana