Gonda news : बृजभूषण सिंह के काफिले में जमकर हंगामा, दो पक्षों में हुआ पथराव

1 0

गोंडा। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के काफिले में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। दो पक्षों में आपस में कुर्सियां भी चली। जिससे काफिले में अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि शनिवार को बृजभूषण शरण सिंह का काफिला जा रहा था। इस काफिले में क्षेत्र के काफी लोग शामिल थे। इस दौरान दो प्रधानों के समर्थक सेल्फी लेने के चक्कर में आपस में ही भिड़ गए।

देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। दोनों तरफ से पथराव हो गया। सूत्रों के अनुसार जिस समय यह हंगामा हुआ उस समय बृजभूषण मौके से निकल चुके थे।  पहलवानों को लेकर बृजभूषण सिंह पहले से ही विवादों में हैं।

advertisement at ghamasaana