बागपत में हाईवे किनारे मंदिर में संत रविदास की मूर्ति खंडित करने पर हंगामा

0 0

बागपत। दिल्ली सहारनपुर हाइवे किनारे स्थित रविदास मंदिर में शुक्रवार रात तोड़फोड़ कर दी गई। जिसमें संत रविदास की मूर्ति भी खंडित कर दी गई। जिसका पता चलने पर लोगों ने हंगामा किया।

शहर के सिसाना रोड पर रहने वाले ब्रह्मपाल सिंह, इंद्रपाल, प्रमोद, संजय एडवोकेट और सितार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात मंदिर में एक व्यक्ति सोया हुआ था। देर रात सभी लोग अपने घर चले गए थे। सुबह करीब चार बजे साफ सफाई के लिए पहुंचे तो मंदिर में तोड़फोड़ हुई मिली। मंदिर में रखी संत रविदास की मूर्ति भी खंडित मिली।

इसके अलावा मंदिर के बाहर रखी कुर्सी भी तोड़कर नाले में डाल दी गई। जिसकी सूचना मिलने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। उधर कोतवाली पुलिस ने भी मंदिर पर पहुंचकर जानकारी हासिल की और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। मंदिर समिति के लोगो ने पुलिस से घटना में शामिल आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की।

advertisement at ghamasaana