
मुजफ्फरनगर। भोपा थाने के इलाहाबास गांव निवासी राजबीर पर रात में पड़ोसी युवक ने फावड़े से हमला कर दिया। राजबीर की सुबह अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने थाने पहुंचकर हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के गांव इलाहाबास निवासी सुदेश देवी ने पति राजबीर की फावड़े से हमला कर हत्या करने के आरोपी चंकित उर्फ अंकित के विरुद्ध थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुदेश देवी ने बताया कि रात्रि में आरोपी अंकित ने उसके पति राजबीर (51) पर घर मे सोते समय फावड़े से हमला कर दिया था ।
राजवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों व दर्जनों लोगों ने थाने पहुंचे कर आरोपी अंकित की गिरफ्तारी की मांग की । थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।