सहारनपुर : पीने के पानी को तरस गए इस गांव के लोग, अब दे दी सामूहिक पलायन की चेतावनी

0 0

सहारनपुर। अपराधियों के खौफ में या धर्मान्तरण जैसे मामलों में तो हम अक्सर पलायन करने की धमकियों की खबर सुनते हैं, लेकिन सहारनपुर में एक गांव के लोगों ने अब पीने के पानी के लिए सामूहिक रूप से पलायन कर गांव से चले जाने की चेतावनी दे दी है।

दरअसल, यह मामला बेहट तहसील में घाड़ क्षेत्र में आने वाले गांव रोशनपुर पेलो का है। यहां की महिलाएं और अन्य ग्रामीण इस मामले में हंगामा और प्रदर्शन कर चुके हैं। उनका कहना है कि बार-बार मांग करने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

ऐसे में उनके सामने अब गांव छोड़ने की हालात बन गए हैं। पानी के बिना उनकी दिनचर्या के साथ ही जीवन भी प्रभावित होने लगा है। अगर अधिकारियों ने जल्द कदम नहीं उठाया तो बहुत जल्द इस गांव से चले जाएंगे।

पीने के पानी को तरस रहे ग्रामीणों ने जल निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं की गई, तो वे धरना-प्रदर्शन, रोड जाम और अधिकारियों का घेराव करने के साथ ही सामूहिक रूप से पलायन करेंगे.

advertisement at ghamasaana