वैगन आर कार की गति 140 किमी प्रति घंटे, नतीजा हादसा, तीन की मौत, दो गंभीर

shamli accident
0 0

शामली। हाईवे पर वैगन आर कार की स्पीड 140 किमी प्रति घंटे रही। कार में बैठे पांच दोस्तों मस्ती में जा रहे थे। बाकायदा कार की गति की लाइव फुटेज बनाकर शेयर की गई। यह उन लोगों की आखिरी वीडियो साबित हुई। इसके बाद कार हाईवे पर खड़े एक डंपर में पीछे से घुस गई। जिसमें तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में घायल दो युवक मुजफ्फरनगर व मेरठ हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

युवकों द्वारा बनाए गए वीडियो की लोकेशन शामली रोड मन्ना माजरा, कैराना व ऐरटी की आ रही है। कैमरे का फोकस कार के स्पीड मीटर पर किया तो स्पीड भी 140 किलोमीटर प्रति घंटा दिखा रही है। लाइव वीडियो के अंत में दो युवकों के चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं।

कांधला के मोहल्ला रायजादगान निवासी आदिल 27, सुहेब 23, सादिक 25, समीर पुत्र नसीम और समीर पुत्र जहीर होटल में खाना खाने के बाद घर लौट रहे थे। रात करीब 12 उनकी कार हाईवे पर खड़े डंपर से टकरा गई। जिसमें आदिल, सुहेब और सादिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों समीर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार शाम पोस्टमार्टम के बाद जब तीनों के शव घर पहुंचे तो परिजनों में चीख.पुकार मच गई। उनका रो.रोकर बुरा हाल हो गया। सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए। एक ही मोहल्ले से तीन जनाजे उठे तो हर आंख नम हो गई। गमगीन माहौल के बीच शवों को दफनाया गया।

advertisement at ghamasaana