व्हाट्सअप Whatsapp समय समय पर परिवर्तन करता रहता है। जिससे यूजर्स को कई अच्छी सुविधाएं मिल सकें। इससे एक फायदा यह भी है कि हर समय यूजर्स को कुछ नया मिलता रहता है और वह बोर नहीं हो पाता है। एक बार फिर व्हाट्सअप एक नया फीचर लेकर आया है, जो कमाल का है और यह यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है। तो आइए जानते हैं कि यह फीचर क्या है।
दरअसल आज के समय में व्हाट्सअप Whatsapp हमारी जिंदगी मंे इस कदर घर कर गया है कि कई बार तो ऐसा लगता है कि इसके बिना काम ही नहीं चल सकता है। यह व्यक्ति के व्यक्तिगत लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक में घुस गया है। कई कंपनियां तो अपना काफी कुछ काम इसी से करती हैं। ऐसे में हमारे जीवन में व्हाट्सअप का महत्व और अधिक बढ़ गया है। इसीलिए व्हाट्सअप भी नित नए नए प्रयोग करता रहता है। अब जो नया फीचर आया है उससे आपको नई सुविधा मिलने
वाली है।
अभी तक आप अपने स्टेटस में केवल टेक्सट, वीडियो और फोटो ही लगा पाते थे, लेकिन अब इस नए फीचर से इसमें काफी कुछ बदल जाएगा। अब जो नया फीचर आया है उससे आप अपने स्टेटस पर वीडियो और टेक्सट की जगह अपना ऑडियो भी लगा सकते हैं। अभी तक व्हाट्सअप में ये फीचर नहीं था।
हालांकि अभी तक यह बीटा वर्जन में है। या हो सकता है कि ट्रायल के रूप में कुछ मोबाइल फोन में यह सुविधा मिलने लगी हो, लेकिन अभी यह टेस्टिंग पीरियड में है और जल्दी ही इसे विधिवत लांच कर दिया जाएगा और आपको अपने मोबाइल पर यह नया फीचर देखने को मिल जाएगा। बहुत जल्दी यूजर्स अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं जिसे हर वो व्यक्ति सुन सकता है जिसने स्टेटस को हाइड नहीं किया है। तो है न यह कमाल का फीचर।