मोबाइल पर बात करते-करते कुछ ऐसा हुआ कि छात्रा नहर में कूद गई, गोताखोर कर रहे तलाश

girl jumped into the canal
0 0

मुजफ्फरनगर। मोबाइल पर बात करते करते कुछ ऐसा हुआ कि योगेंद्र नगर की छात्रा ने थाना क्षेत्र की निरगाजनी गंगनहर झाल में छलांग लगा दी। आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। देर रात तक गोतोखोरों की मदद से छात्रा की त‌लाश कराई जा रही है। परिजनों का कहना है कि ‌बेटी नहर में क्यों कूदी इसकी जानकारी नहीं है।

थाना क्षेत्र की निरगाजनी गंग नहर झाल पुल के पास एक युवती फोन पर बात करते हुए इधर उधर घूम रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक को कुछ शक हुआ तो उसने युवती से बातचीत का प्रयास किया। इसी दौरान युवती अपना बैग व मोबाइल पुल पर रखकर नहर में कूद गई। युवक दौड़कर कुछ ही दूरी पर स्थित सीकरी पुलिस चौकी पर जा पहुंचा। मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के बैग की तलाशी लीए तो उसमें बीए की किताबें व भोपा थाना क्षेत्र के गांव योगेन्द्र नगर निवासी शिवानी के नाम का आधार कार्ड आदि कागजात मिले।

इसकी सूचना युवती के परिजनों को दी गई तो परिजन भी मौके पर पहुंच गये। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि गोताखोरों के माध्यम से छात्रा की तलाश करायी जा रही है। मौके से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। मोबाइल की कॉल डिटेल से यह पता लगाया जाएगा कि छात्रा ने गंगनहर में छलांग लगाने से पहले किससे बात की थी। फिलहाल छात्रा की तलाश जारी है। परिजन घर में किसी तरह की कलह होने से इनकार कर रहे है।

advertisement at ghamasaana