महिलाएं हनुमान जी की पूजा में यह कार्य भूलकर भी न करें

1 0
  • पं. विनीत कौशिक –

महिलाएं हनुमान पूजा के दौरान क्या क्या नहीं कर सकती हैं। महिलाएं हनुमान जी से संबंधित लंबे अनुष्ठान नहीं कर सकती हैं, इसके पीछे उनका राजस्वला होना और

घरेलू उत्तरदायित्व निभाना मुख्य कारण होते है।

1- महिलाएं रजस्वला होने पर हनुमान जी से संबंधित कोई

भी कार्य न करें ।

2- महिलाएं हनुमान जी को सिंदूर अर्पित नहीं कर सकती है ।

3- महिलाओं को हनुमान जी को चोला भी नहीं चढ़ाना

चाहिए ।

4- महिलाओं को बजरंग बाण का पाठ नहीं करना

चाहिए।

5- महिलाओं को पाद्यं अर्थात चरणपादुकाएं अर्पित नहीं

करनी चाहिए ।

6 – महिलाएं हनुमान जी को पंचामृत स्नान नहीं करा

सकती।

7- महिलाएं वस्त्र युग्मं अर्थात कपड़ों का जोड़ा समर्पित

नहीं कर सकती।

8- महिलाएं यज्ञोपवीतं अर्थात जनेऊ अर्पित नहीं कर सकती।

व्रत किसे करना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का व्रत उन व्यक्तियों को करना चाहिए, जिन व्यक्तियों की कुण्डली में मंगल गृह पाप प्रभाव में हों या वह निर्बल होने के कारण अपने शुभ फल देने में असमर्थ हों, इसलिए उन व्यक्तियों को मंगलवार का व्रत अवश्य करना चाहिए. यह व्रत क्योकि मंगल ग्रह की शान्ति के लिये किया जाता है. जिस व्यक्ति के स्वभाव में उग्रता हो, या हिंसात्मक प्रवृति हो, उन व्यक्तियों को अपने गुस्से को शांत करने के लिये, मंगलवार का व्रत करना चाहिए मन को शांत करता है. लडके इस व्रत को बुद्धि और बल विकास के लिये कर सकते है. मंगलवार का व्रत करने से व्यवसाय में भी सफलता मिलती है ।

मंगलवार व्रत महत्व

प्रत्येक व्रत का अलग-अलग महत्व और फल हैं, व्रत करने से व्यक्ति अपने आराध्य देवी-देवताओं को प्रसन्न करने में सफल होता है, और साथ ही उसे सुख-शान्ति की प्राप्ति भी होती है. इस व्रत को करने से धन, पति, असाध्य रोगों से मुक्ति आदि के लिये भी किया जाता है.। वास्तव में इस मोह रुपी संसार से मुक्ति प्राप्ति के लिये भी व्रत किये जा सकते हैं ।

advertisement at ghamasaana