
बागपत। पुलिस की लापरवाही का खामियाजा इस बेगुनाह व्यक्ति को भुगतना पड़ा। जिसमे जिसमे पुलिस ने वारंटी की जगह एक बेगुनाह को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया और बेगुनाह को पूरी रात हवालात में काटनी पड़ी।
शहर के पुराने कस्बे के रहने आसमोहम्द ने बताया कि शुक्रवार रात वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचे और उसके वारंट होने की बात कहकर अपने साथ ले जाने लगे। आसमोहम्म ने बताया कि उसके खिलाफ कभी कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ और वारंट भी दूसरे व्यक्ति के है।
उसने पुलिस वालो से सही नाम देखने के लिए कहा तो उसे पुलिस की गाड़ी बुलाने की धमकी दी गई। जिसके बाद उसे पकड़कर कोतवाली की हवालात में बंद कर दिया गया। आरोप लगाया कि रोजे से होने के कारण पूरी रात भूखा तड़पता रहा। उसके परिवार वालों ने भी पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नही हुई।
सुबह होने पर मोहल्ले के लोगो ने कोतवाली पहुंचकर विरोध जताया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आसमोहम्म्द को छोड़ दिया। उधर आसमोहम्मद ने कहा कि उसे बिना कारण हवालात में बंद करने वाले पुलिस वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आसमोहम्म ने कहा कि कार्रवाई नही होने पर वह एसपी व डीएम से शिकायत करेगा।