बिजनौर में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, तीन घायल

0 0

बिजनौर। खेत की मेढ पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि मृतक के पिता और भाई को भी गोली लगी है। जिन्हें गंभीर हालत में रेफर किया गया है। हमले में मृतक युवक की मां भी घायल हुई है। हत्यारोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा में गुरदीप के खेत की मेढ़ पर यूकेल्पिटस के पेड़ खड़े हैं। आरोप है कि पड़ोसी किसान भूपेंद्र ने शनिवार को अपने खेत की मेढ पर लगी ताड़ बाड़ को सीधा करने के लिए यूकेल्पिटस के कुछ पेड़ काट दिए। गुरदीप ने पेड़ों को अपने खेत में बताते हुए इसका विरोध किया। जबकि आरोपी अपने खेत की जद में पेड़ होने का दावा करता रहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में लाठी डंडों से मारपीट हो गई।

इसी बीच आरोपी भूपेंद्र ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोलियां चला दीं। गोली लगने से गोविंद उर्फ गोविंदा (23) पुत्र गुरदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता गुरदीप (60)और भाई अमरीक उर्फ बूटा (25) पुत्र गुरदीप गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं मारपीट में गुरदीप की पत्नी वीरोबाई भी गंभीर रुप से घायल हो गई।

तीनों घायलों को अफजलगढ़़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत नाजुक देखते हुए बिजनौर रेफर कर दिया। बिजनौर अस्पताल से अमरीक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

उधर इस गोलीकांड की सूचना मिलते ही एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ नगीना संग्राम सिंह, सीओ नजीबाबाद गजेंद्र सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के दो नौकरों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

advertisement at ghamasaana