युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

1 0

बुलंदशहर। स्याना के चांदपुर चुंगी चौराहे के पास अंबेडकर पार्क के सामने मंगलवार रात लैब में काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने युवक के सीने में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।

गांव नयाबांस निवासी मनीष (22) पुत्र किशनपाल अंबेडकर पार्क के सामने लैब में काम करता था। बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे बब्लू नाम का युवक लैब पर आया और मनीष के सामने तमंचा तान दिया। कोई कुछ समझा पाता इससे पहले ही गोली चल गई और मनीष की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, सीओ स्याना अलका और कार्यवाहक थाना प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है। जानकारी मिली है कि बब्लू लैब पर आता जाता रहता है। अभी आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

advertisement at ghamasaana