नई दिल्ली। अजय देवगन के साथ ‘सिंघम’ फिल्म में अभिनय कर दर्शकों का दिल जीतने वाली साउथ की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के घर बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है।
बताया जा रहा है कि वो प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने पिछले साल ब्वॉयफ्रेंज गौतम किचलू संग सात फेरे लिए थे। फिलहाल अभी तक अभिनेत्री या उनके परिवार की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजल जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं। उन्होंने अपनी उस फिल्म के मेकर्स को इसकी जानकारी दी है, जिसकी वो शूटिंग कर रही थीं।
उन्हें मेगास्टार चिरंजीवी के साथ ‘आचार्य’ के लिए एक गाने को पूरा करना है। इस फिल्म में दोनों साथ नज़र आएंगे। वो जल्दी से शूटिंग खत्म करने के लिए तैयार हो गई हैं।