बॉलीवुड की डर्टी गर्ल विद्या बालन को फोटो में ज्यादा पतला दिखना पसंद नहीं, हुआ खुलासा

1 0

नई दिल्ली। बॉलीवुड के शेरनी उर्फ विद्या बालन को लेकर फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने खुलासा करते हुए बताया कि वह अपनी फोटो में रिटचिंग पसंद नहीं करती है। वह फोटो में उतनी पतली नहीं दिखना चाहती जितनी वो असल में नहीं है।

कहानी, डर्टी पिक्चर, शेरनी में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली हेरोइन विद्या बालन अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है। वह लंब समय से चली आ रहे स्टीरियोटाइप को तोड़ने में काफी विश्वास रखती है। बॉलीवुड सेबेल्स अपनी तस्वीरों के जरिए अपने फैंस को अपनी ओर आकर्षित करते है, वहीं कुछ सेलेब अपनी फोटो को सुंदर बनाने के लिए फोटोशॉप का सहारा लेते है।

वहीं विद्या बालन ने नो फोटोशॉप पॉलिसी को लेकर स्टैंड लिया है। दरअसल, विद्या ने अपने फोटो को यूज करने को लेकर नियम जारी किए जिसमें उन्होंने अवास्तविक सौंदर्य मानकों के खिलाफ स्टैंड लिया है। अभिनेत्री ने फोटोग्राफरों को उनकी फोटो की रीटच करने से मना किया है क्योंकि वह उतनी पतली नहीं दिखना चाहती है जितनी वह है नहीं। इस बात को मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने माना है।

advertisement at ghamasaana