कंगना रनौत इमरान को कर रही डेट, केआरके ने लव जेहाद का एंगल दिया

0 0

नई दिल्ली। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत( Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार कंगना अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।

कंगना की लव लाइफ को लेकर अक्सर विवादों में रहन वाले अभिनेता और क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने राज खोले हैं। केआरके ने कंगना के अफेयर को लेकर राज खोला और उसे लव जिहाद का एंगल ले लिया। हालांकि थोड़ी ही देर में केआरके ने अपने ट्विट को डिलीट भी कर दिया है।

अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले केआरके ने इस बार बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। केआरके ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट लिखा और कहा कि कंगना किसी को डेट कर रही है।

16 अगस्त को रात करीब 8 बजे केआरके ने कंगना रनौत के लिए एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ब्रेकिंग न्यूज- कंगना रनौत, एक इजिप्टएन लड़के को डेट कर रही हैं, जिसका नाम इमरान है। उन्होंन कंगना की दो तस्वीरें भी साझा की, जिसमें वो किसी शख्स को किस कर रही है। केआरके ने आगे लिखा कया ये लव जिहाद नहीं है, दीदी आपसे ये उम्मीद नहीं थी।

advertisement at ghamasaana