Kannappa Review : शिवभक्तों के दिलों में बस गई विष्णु मांचू की फिल्म, मचाया धमाल

kannappa

मुंबई। विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही दर्शकों का जबरदस्त प्यार बटोर रही है। यह सिर्फ एक पौराणिक फिल्म नहीं, बल्कि भगवान शिव और सनातन संस्कृति के प्रति एक गहराई से जुड़ी आध्यात्मिक यात्रा मानी जा रही है।

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। जहां कुछ दर्शकों को वीएफएक्स और पहला पार्ट थोड़ा धीमा लगा, वहीं दूसरे पार्ट और खासतौर पर क्लाइमेक्स ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

सुमित कडेल बोले- ‘क्लाइमेक्स रोंगटे खड़े कर देगा’

फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा:

“मैं अभी भी अपने दिमाग से ‘कन्नप्पा’ के आखिरी 30 मिनट नहीं निकाल पा रहा हूं। सिर्फ एक बार मैंने ऐसा महसूस किया था, वो था ‘कांतारा’ के क्लाइमेक्स में। यह अनुभव शिवभक्तों के लिए रोंगटे खड़े कर देने वाला है।”

लेखक कोना वेंकट ने भी बांधे तारीफों के पुल

प्रसिद्ध लेखक कोना वेंकट ने भी फिल्म देखकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने कहा:

“मुझे भी ‘कन्नप्पा’ देखने का सौभाग्य मिला। खासकर फिल्म का आखिरी आधा घंटा वाकई अद्भुत और मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। प्रभास की मौजूदगी ने फिल्म में जान डाल दी।”

प्रभास, मोहनलाल और अक्षय कुमार ने लूटी महफिल

फिल्म में प्रभास, मोहनलाल और अक्षय कुमार ने कैमियो रोल में खास छाप छोड़ी है। एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने लिखा:

“कन्नप्पा एक शक्तिशाली पौराणिक कहानी को शानदार सीन और बीजीएम के साथ पेश करती है। प्रभास, मोहनलाल और अक्षय कुमार कैमियो में खूब चमकते हैं, रजनीकांत के शब्द भी बहुत कुछ कह जाते हैं। हालांकि कुछ वीएफएक्स सीन कमजोर पड़े और शुरुआत में रफ्तार धीमी लगी।”

क्लाइमेक्स ने सबका दिल जीत लिया

एक अन्य दर्शक ने लिखा:

“कन्नप्पा शानदार पौराणिक मनोरंजन पैकेज है। फिल्म का क्लाइमेक्स इसका सबसे मजबूत हिस्सा है। विष्णु मांचू, अक्षय कुमार, मोहनबाबू और प्रभास सभी ने बेहतरीन काम किया है। कुल मिलाकर फिल्म सिनेमाघर में देखने लायक है।”

क्या है ‘कन्नप्पा’ की कहानी

‘कन्नप्पा’ एक प्राचीन शिवभक्त की कहानी को बड़े पैमाने पर पौराणिक अंदाज में पेश करती है। फिल्म में आस्था, भक्ति और बलिदान का संगम देखने को मिलता है, जो दर्शकों के दिलों में सीधा उतरता है। अगर आप भी पौराणिक और आध्यात्मिक फिल्मों के शौकीन हैं, तो ‘कन्नप्पा’ आपको जरूर पसंद आएगी।

advertisement at ghamasaana