मिमी में हुई कृति की तारीफ और भी फ़िल्में आ गई उनकी झोली में

1 0

नई दिल्ली। अभिनेत्री कृति सैनन की हालिया रिलीज मूवी मिमी की काफ़ी तारीफ़ हो रही है। अब और bhi कई फिल्म उनकी झोली में हैं। उन पर काफी दबाव है, लेकिन वह कहती है कि इतना दबाव नहीं मानती बल्कि प्रशंसकों के प्यार से और उत्साहित होती हैं।

वह कई फिल्मों का हिस्सा हैं, क्योंकि उनकी लाइन-अप में ‘हम दो हमारे दो’, ‘बच्चन पांडे’, ‘भेदिया’ और ‘आदिपुरुष’ शामिल हैं।कृति सैनन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस समय अपने सुनहरे करियर के पीक प्वाइंट पर हैं। ज्यादा फिल्में होने के बावजूद इससे अभिनेत्री कोई दबाव महसूस नहीं करती है और इसके बजाय प्रेरित होती है।

कृति की ताजा रिलीज ‘मिमी’ है। अभिनेत्री कई फिल्मों का हिस्सा हैं क्योंकि उनकी लाइन-अप में ‘हम दो हमारे दो’, ‘बच्चन पांडे’, ‘भेदिया’ और ‘आदिपुरुष’ शामिल हैं।फोर्ब्स की 2019 की भारत की सेलिब्रिटी 100 सूची में दिखाई देने वाली अभिनेत्री ने कहा, मैं उत्साहित, प्रेरित और रोमांचित महसूस करती हूं क्योंकि मैं यही करना चाहती थी। यही वह जगह है जहां मैं पहुंचना चाहती थी और जब मैं वहां पहुंच गई हूं तो मेरे सामने इस तरह के अवसर है।

advertisement at ghamasaana