अजब : जहां रहती थीं हर समय गंदगी, वहां खोदाई में मिला बरसों पुराना मंदिर और कंकाल

1 0

लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर में अनूठा मामला सामने आया है। जिस जमीन पर सालों से गंदगी रहती थी, वहां अब पूजा अर्चना होने लगी है। दूर दराज से लोग जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। जमीन के अंदर सालों पुरानी धार्मिक मूर्तियां निकली हैं। ऐसा लग रहा है कि यहां कोई धर्म स्थल रहा हो। खोदाई के दौरान मिले कंकाल से और भी पुष्टि हो रही है।

कलान तहसील क्षेत्र अस्तोली गांव में दयाराम की जमीन है। जमीन खेरे टाइप की होने के कारण फसल नहीं हो रही थी। सालों से जमीन पर गांव के लोग कूड़ा डाल रहे थे। कुछ दिन पहले दयाराम ने खाली जमीन पर खेती करने के लिए दो फिट मिट्टी हटवाने का फैसला लिया। गांव के ही सुरेश को मिट्टी दे दी। दो सप्ताह पहले गांव के सुरेश ने मिट्टी उठवानी शुरू कर दी। खुदाई के दौरान मिट्टी में पुराने जमाने की ईंटें निकलीं।

फिर शिवलिंग निकला। इसके बाद हवन कुंड निकले। चार दिन पहले कंकाल निकला। कंकाल देखकर लोग अनुमान लगा रहे है कि किसी साधू की समाधि रही होगी। ग्रामीणों के अनुसार खोदाई के दौरान धर्म स्थल जैसी आकृति दिखाई दे रही है। सात हवन कुंड बने है, सभी हवन कुंडों के बीच में शिव लिंग रखे हुए हैं। कुछ दूर पर कंकाल निकला। फर्श चूना मिट्टी से बनी है। पुरातत्व विभाग की टीम से हकीकत पता चलेगी। कितना पुराना धर्म स्थल है। टीम जानकारी जुटाएगी। अभी तक टीम नहीं पहुंची है। रविवार को टीम पहुंचने की संभावना है।

advertisement at ghamasaana