बिजनौर की मेघना भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुनी गईं

0 0

बिजनौर । कोतवाली देहात के कस्बे की बेटी मेघना सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित होकर पूरे विश्व में कस्बे का नाम रोशन किया है। मेघना ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी। मेघना के भारतीय टीम में चयन होने से कस्बे में हर्ष का माहौल है।

कस्बा कोतवाली देहात निवासी विजयवीर सिंह की पुत्री मेघना सिंह का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए महिला टीम का चयन किया है जिसमें तेज गेंदबाज मेघना सिंह को टीम में स्थान दिया गया है। कोतवाली देहात निवासी मेघना सिंह तेज गेंदबाजी के साथ साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करती हैं।

अपने माता पिता के साथ क्रिकेटर मेघना सिंह ।

मेघना सिंह को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन एक दिवसीय मैच 1 दिन रात्रि टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी। मेघना सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 29 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।।

कस्बा कोतवाली देहात में विजय वीर सिंह की पुत्री मेघना सिंह ने क्रिकेट में अपना अलग स्थान बनाया है । इससे पहले मेघना सिंह इंडिया ए के लिए चुनी गई थी ।गत वर्ष दुबई में आयोजित टी20 चैंपियंस ट्रॉफी में भी मेघना ने अपनी खेल प्रतिभा से सभी को आकर्षित किया था। मार्च में राजकोट में आयोजित सीनियर वुमन चैलेंजर ट्रॉफी में मेघना सिंह ने रेलवे की ओर से प्रतिभाग किया था।

रेलवे की कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में रेलवे ने राष्ट्रीय ट्राफी जीती थी। मेघना सिंह मीडियम पेसर हैं, साथ ही अच्छी बल्लेबाज भी है। मेघना के दादा प्रेमपाल सिंह तथा दादी कोतवाली देहात में रहते है। मेघना वर्तमान में रेलवे की ओर से खेल रही है। मेघना के भारतीय टीम में चयन होने की सूचना मिलते ही कस्बे में हर्ष का माहौल रहा ।अनेकों ग्रामीणों ने मेघना के घर जाकर बधाई दी।

advertisement at ghamasaana