नई दिल्ली। इंडियन आइडल की फेवरेट जोड़ी पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का लेटेस्ट गाना ओ सैय्योनी रिलीज हो गया है। हिमेश रेशमिया की एलबम ‘हिमेश के दिल से’ के लिए पवनदीप और अरुणिता ने ये गाना गाया है। गाने को हिमेश ने लिखा और कंपोज किया है।
इस गाने को म्यूजिक लवर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। जब साल 2021 की सबसे ट्रेंडिंग सिंगिंग जोड़ी और एवरग्रीन हिमेश रेशमिया का म्यूजिक साथ में जुड़ेगा, तो तहलका मचना लाजमी है। हिमेश के गाने की धुन ने लोगों को सालों से अपना दीवाना बना रखा है। अरुणिता और पवनदीप को अपनी एलबम का हिस्सा बनाकर हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक लवर्स को नई सौगात दी है।
गाने को रिलीज होने के कुछ ही घंटों में 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.