मेरठ। बॉलीवुड एक्टर साहिल खान के रोड शो के नाम पर मेरठ में जमकर अराजकता हुई। इस कलाकार की एक झलक पाने के लिए गढ़ रोड पर सैकड़ों युवा बेकाबू हो गए। पुलिस ने कई बार लाठी फटकार कर भीड़ को हटाने का प्रयास किया। गढ़ रोड से बागपत रोड और फिर एनएच-58 हाईवे पर गाड़ियों में युवाओं ने खूब हुड़दंग मचाया। शहर में घंटों अराजकता रही और पुलिस तमाशबीन बनी रही।
एनएच-58 हाईवे पर एसएसपी ने स्कॉर्पियो सवार युवकों को घेर लिया, जिसमें तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर समेत सात लोगों को पकड़ा। पुलिस ने डिप्टी जेलर की स्कॉर्पियो सीज कर दी बाउंसरों को एसएस और छह बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया।
डायरेक्टर एन चंद्रा की फिल्म स्टाइल से बॉलीवुड स्टार बने साहिल खान को देखने के लिए युवाओं की भीड़ गढ़ रोड राधा गोविंद मंडप के पास दोपहर दो बजे ही पहुंच गई थी। साहिल खान यहां एक हेल्थ सप्लीमेंट के शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे। शहर में साहिल के आने पर एक डांस एकेडमी की तरफ से प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया था।
आयोजकों ने साहिल खान को खुली जीप में बैठाकर रोड शो निकलवा दिया। डिवाइडर की एक साइड पूरी तरह बंद हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक गढ़ रोड पर जाम के हालात रहे।