मसूरी। उत्तराखण्ड। 23 अगस्त।आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन के कुल प्रमुख परम प्रज्ञ जगतगुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेन्द्र कुमार आर्यम जी महाराज दुनिया के अकेले ऐसे भविष्यवक्ता सिद्ध हुए हैं जिनकी चन्द्रयान के विषय में महीने भर पहले की गई भविष्यवाणी अक्षरंश सत्य सिद्ध हुई है।
मसूरी के भगवान शंकर आश्रम की प्रवक्ता माँ यामिनी श्री ने बताया कि पूर्व की तरह इस बार भी आर्यम जी महाराज की भविष्यवाणी एकदम सत्य साबित हुई है। उन्होंने गत 15 जुलाई को अपने स्विट्ज़रलैंड प्रवास के समय शिवरात्रि के दिन यह भविष्यवाणी की थी कि चन्द्रयान 3 का परीक्षण एकदम सफल रहेगा। इन भविष्यवाणियों के साक्ष्य उनके आर्यम यूट्यूब चैनल पर पड़े अंक हैं। यही नहीं आर्यम जी पूरे विश्व के अकेले ऐसे भविष्यदृष्टा बन गये हैं ।
जिन्होंने सभी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को पीछे छोड़ते हुए इस उपग्रह के कोण और दिशा तक के बारे में एकदम सटीक आँकलन अपने लाइव शो में किया था। भारत भर के ज्योतिषियों और संत समाज ने गुरुश्रेष्ठ आर्यम जी महाराज को सनातन विद्याओं की प्रतिष्ठा हेतु बारंबार बधाई दी है। पूरे विश्व के सात अरब लोगों में आर्यम जी महाराज अकेले ऐसे धर्मगुरु के रूप में उभरे हैं जिनकी वाणी में सटीकता समाहित है