लुंगी में छिपाकर ले जा रहे थे बैटरी, लोगों ने दो आरोपी दबोचे

crime
1 0

मेरठ। जिले के गंगानगर क्षेत्र में चोरी का अनूठा मामले सामने आया है। यहां दो लोग एक दुकान पर पहुंचे। उन्होंने बैटरी दिखाने के लिए कहा। इस पर उन्हें बैटरी दिखाई गई। दोनों लुंगी पहनकर आए थे।

इसी दौरान एक शख्श ने बैटरी को अपने कपड़ों में छिपा लिया, लेकिन सीढ़ियों से उतरते समय बैटरी कपड़ों से नीचे गई। दुकानदार और अन्य लोगों ने देखा तो दंग रह गए।

इसके बाद दोनों को गेट के बाहर ही रोक लिया और पुलिस को सूचना दे दी। आरोपियों ने बताया कि वह खत्ता रोड तारापुरी निवासी इस्तियार और बैराज हैं।

advertisement at ghamasaana