अलीगढ़-भाजयुमो ने एएमयू के शौचालय में लगाई जिन्ना की तस्वीर

0 0

लखनऊ। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। अब जबकि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री अलीगढ़ आ रहे हैं तो इस पर विवाद और बढ़ गया है।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिन्ना की तस्वीर शौचालय में लगा दी है।
14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ आ रहे हैं. उनके आने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से खत लिखकर जिन्ना की फोटो हटाने की मांग की है।

यह पहला मामला नहीं है जब विवाद खड़ा हुआ है। एएमयू में जिन्ना की तस्वीर को लेकर समय-समय पर बवाल होता रहा है ।

रविवार शाम अलीगढ़ यूथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिन्ना की तस्वीर का विरोध किया था। उनकी मांग है कि भारत को टुकड़े-टुकड़े करने वाले जिन्ना की तस्वीर को विश्वविद्यालय से हटा दिया जाए। जिन्ना को यहां क्यों रखा गया है? कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक शौचालय में जिन्ना की तस्वीर लगा दी।

advertisement at ghamasaana