मेरठ। जिले सहित पूरे उत्तर प्रदेश के सराफ बाजारों में आज हॉलमार्क यूनिक आईडेंटीफिकेशन नंबर (HUID) के विरोध में सांकेतिक बंदी रहेगी। इससे ग्राहकों को परेशानी होगी। देश भर में होने वाले इस सांकेतिक बंद को उत्तर प्रदेश के सराफा कारोबारियों ने समर्थन दिया है।
सराफा कारोबारियों की मांग है कि सरकार ज्वैलरी पर HUID को वापस ले या फिर ज्वैलर्स की मांगों के अनुसार इस नियम में संशोधन करे । मेरठ में इस बंदी से लगभग करीब 80 करोड़ रुपए का नुकसान सराफा कारोबार को होगा।
उनका कहना है कि सरकार हॉलमार्क लागू रखें लेकिन एचयूआईडी के नियम को वापस ले। भगत ज्वैलर्स के संचालक आकाश मांगलिक के मुताबिक हर ज्वैलर्स को नए नियम के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के सुनारों का काम मुसीबत में पड़ेगा।
ग्रामीण जनता छोटा निवेश करती है उसके पास पैन नंबर नहीं होता लेकिन नए नियम के तहत उसे पैन नंबर देना होगा। ऐसे में छोटा कारोबारियों का बिजनेस खत्म हो जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के कारोबारियों के जीएसटी नंबर और खाते का मेंटीनेंस भी मुश्किल होगा।
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स के अध्यक्ष प्रदीप का कहना है कि 50 ज्वैलर पर 1 हॉलमार्क सेंटर बनाया जाए।