चीन से व्यापार पर ट्रंप का बड़ा ऐलान, भारत से भी डील के संकेत

trade deal

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में सत्ता में लौटे डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार समझौते की पुष्टि करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा कि यह एक “बहुत बड़ा सौदा” है और अब भारत के साथ भी एक “वेरी बिग डील” की संभावना है।

चीन-अमेरिका व्यापार समझौते की खास बातें

  • दोनों देशों के बीच महीनों से चल रही टैरिफ जंग के बाद यह समझौता हुआ है।
  • चीन अब अमेरिका को रेयर अर्थ मिनरल्स और चुंबकों की आपूर्ति करेगा।
  • समझौते में टैरिफ कम करने और व्यापारिक संबंधों को स्थिर बनाने पर सहमति बनी है।

ट्रंप ने कहा, “हमने चीन के साथ कल ही समझौता किया है। हम कुछ बहुत बड़े सौदे कर रहे हैं। अब भारत के साथ भी एक बहुत बड़ा सौदा आने वाला है। जहां हम चीन को खोल रहे हैं, वहीं भारत को भी खोलेंगे। ऐसी चीजें जो पहले कभी मुमकिन नहीं थीं, अब हो रही हैं।”

भारत-अमेरिका व्यापार डील की संभावना

  • अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने भी कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता जल्द ही अंतिम रूप ले सकता है।
  • दोनों देशों के बीच आम सहमति बन रही है और यह समझौता दोनों के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है।
  • अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 26% टैरिफ लगाया था, जिसकी 90 दिन की मोहलत 9 जुलाई को खत्म हो रही है। इससे पहले समझौता होने की संभावना है।

वैश्विक बाजार पर असर

इस समझौते से वैश्विक बाजारों को राहत मिली है। महीनों से चल रही टैरिफ जंग और अनिश्चितता के बाद अब व्यापारिक संबंध सुधर रहे हैं। यह समझौता अमेरिका, चीन और भारत की अर्थव्यवस्थाओं के लिए नए अवसर लेकर आया है68

क्या हैं रेयर अर्थ मिनरल्स?

रेयर अर्थ मिनरल्स वे खनिज हैं जिनका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स, रिन्यूएबल एनर्जी और रक्षा उद्योग में होता है। चीन दुनिया की सबसे बड़ी रेयर अर्थ मिनरल्स निर्यातक है और इस समझौते के बाद अमेरिकी उद्योगों को इसका लाभ मिलेगा18

advertisement at ghamasaana