मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना मोड़ पर दो स्कूलों की बस टकराईं, दस बच्चे घायल, भाई-बहन की मौत

3 0

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर कोहरे के चलते दो स्कूल बस आपस में टकरा गई। हादसे में 10 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। चार बच्चों को गंभीर हालत के चलते एसडी ग्लोबल अस्पताल मेरठ रेफर किया गया है। जिनमें से चरथावल के दधेड़ू गांव निवासी सगे भाई-बहन की उपचार के दौरान मौत हो गई।

बृहस्पतिवार सुबह जीडी गोयनका स्कूल की बस बच्चों को लेकर लौट रही थी, जबकि रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल की बस बच्चों को लेने जा रही थी। बुढऩा मोड़ के नजदीक कोहरे और तेज गति के चलते दोनों बस आपस में टकरा गई। जीडी गोयनका की बस में सवार बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीर और आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके की ओर दौड़े।

पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इस दौरान कुछ बच्चों ने अपने अभिभावकों को भी कॉल कर दी। मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। बच्चों को पुलिस की गाडयि़ों, एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए हैं। एसएसपी अभिषेक यादव अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। चार बच्चों को मेरठ रेफर किया गया है।वहां उपचार के दौरान चरथावल के दधेडू गांव के सगे भाई-बहन समीर (15) और उसकी बहन माहा (12) की मौत हो गई है।

advertisement at ghamasaana