कॉल की तरह गूगल ड्राइव पर जुड़े साथी को ब्लॉक करने की मिलेगी सुविधा

0 0

नई दिल्ली। यदि आप नहीं चाहते कि गूगल ड्राइव में कोई व्यक्ति आपके साथ फाइल साझा करे तो अब आप उसे ब्लॉक कर सकेंगे। दिग्गज टेक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि वह गूगल ड्राइव में लोगों को ब्लॉक करने के लिए एक नई सुविधा शुरू कर रही है। यह एक ऐसा कदम है। जो मंच पर संभावित उत्पीड़न और स्पैम को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।

द वर्ज के मुताबिक, यह रिपोर्ट सुविधा आगामी दो सप्ताह में शुरू हो रही है। इस सुविधा में एक यूजर द्वारा अन्य यूजर को ब्लॉक टे हैं।

ये करते ही यह पहले यूजर की ड्राइव तालिबान में में से ब्लॉक किए गए यूजर की पुरानी फाइलें भी हट जाएंगी। इसमें अनब्लॉक की सुविधा भी रहेगी।

अभी तक कांटेक्ट पर्सनन्स में किसी कॉलर या सोशल मीडिया पर किसी फ्रेंड को ब्लॉक करने की सुविधा मिलती रही है। अब गूगल ड्राइव में भी ऐसा किया जा सकेगा।

advertisement at ghamasaana