Roorkee news : नशा करने से रोका तो बेटे ने बाप को ही मार डाला

crime
0 0

हरिद्वार। रुड़की के मोहनपुरा क्षेत्र में पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। घटना से पहले पुत्र ने पिता के साथ मारपीट की, जिसमे पिता का सिर नीचे गिरने के बाद फर्स से टकरा गया। खून बहने से मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी लक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी रामपाल (68) का बेटे के नशा करने के चलते अक्सर झगड़ा होता था। लेकिन बताया जा रहा है कि बेटा नशे की लत छोड़ने को तैयार नहीं था। बताया गया है कि रविवार को रामपाल के बेटे से मिलने के लिए कुछ युवक और एक ही युवती घर पर आए थे। इसी दौरान रामपाल का बेटा से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बेटे ने पिता के साथ मारपीट कर दी जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और उनका सिर फर्श से टकरा गया और खून बहने लगा। जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद बेटा और उसके साथी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेश गंगवार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि रामपाल के हाथ और चेहरे पर चोट के निशान हैं । सिर से खून निकल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

advertisement at ghamasaana