महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक अजीबोगरीब वाह क्या हुआ। स्थानीय विधायक सुभाष घोटे को ऐसा पत्र मिला है, जिसका समाधान करना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इतना ही नहीं इस मामले में उनकी कोई मदद भी नहीं कर पा रहा है। जिससे विधायक जी काफी परेशान है।
विधायक सुभाष घोटे को कुछ दिन पहले एक लेटर मिला है, जिसने उनकी नींद उड़ा दी है। उस लेटर में एक युवक ने गर्लफ्रेंड की मांग की है। लेटर लिखने वाले युवक का नाम भूषण राठौड़ है। भूषण ने पत्र में लिखा है कि वह राजौरा गांव में रहता है। काम के सिलसिले में हर दिन राजौरा से गडचंदूर आता जाता रहता है।
यहां शराब बेचने वाले से लेकर काले-कलूटे लोगों के पास भी गर्लफ्रेंड है, लेकिन अभी तक मेरे पास कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। मुझसे कोई लड़की नहीं पट रही है। जिससे मेरा आत्मविश्वास समाप्त हो गया है। इसलिए अनुरोध है कि अपने ही विधानसभा क्षेत्र की युवतियों को मेरी गर्लफ्रेंड बनने के लिए कहें। उनसे कहें कि हमारे जैसे लड़कों को भी भाव दिया जाए।
यह पत्र मिलने के बाद विधायक जी उस लड़के की तलाश में लग गए हैं। लेकिन वह लड़का विधायक जी को अभी तक नहीं मिल पाया है। विधायक सुभाष घोटे का कहना है कि उनके पास कई पत्र आते हैं और समस्याओं का समाधान किया जाता है लेकिन, ऐसे पत्रों से समय खराब होता है। युवक की तलाश कर उचित कार्रवाई की जाएगी।