इस्लामिक मौलानाओं से शास्त्रार्थ करने के लिए दिल्ली की जामा मस्जिद जाएंगे यति नरसिंहानंद गिरि

yati narsimhanand giri
2 0

हरिद्वार। शुक्रवार 17 जून 2022 को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज कुरान और इस्लामिक इतिहास की पुस्तके लेकर अकेले दिल्ली की जामा मस्जिद जायेगे ।

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस शुक्रवार 17 जून 2022 को दिल्ली की जामा मस्जिद में जाकर इस्लामिक मौलानाओं और मुल्लाओ से शास्त्रार्थ की घोषणा की।उन्होंने इसके लिए एक वीडियो भी जारी किया।

प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा की ये भारतवर्ष के नेताओ और सनातन के धर्मगुरुओ के लिए डूब कर मर जाने की बात है की पूरी दुनिया के मुस्लमान हिंदुओ पर उन्ही की किताबो में लिखी बातों को बोलने पर सर तन से जुदा करने का फतवा देते हैं।मुसलमानों ने जनसंख्या विस्फोट करके वस्तुतः इस देश पर कब्जा कर लिया है।अब हिंदुओ की स्थिति इस देश में बहुत खराब हो चुकी है।

मुसलमान खुलेआम हमारे देवी देवताओं के मठ मंदिर तोड़ते हैं।हमारी आस्था पर हर तरह से प्रहार करते हैं परंतु हमारे लिए ना तो कोई बोलने वाला है और ना ही कोई आवाज उठाने वाला है।ये तो एक तरह से इस्लामिक गुलामी हम पर थोप दी गई है। कोई इसके विरुद्ध आवाज उठाए या ना उठाए पर मैं श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी इस अन्याय और अत्याचार को सहन नहीं करूगा।

मैं कुरआन और इस्लामिक इतिहास की किताबे लेकर शुक्रवार १७जून २०२२ को दिल्ली की जामा मस्जिद जाऊंगा ताकि वहां पर उपस्थित लाखो मुसलमानों को बता सकूं की जो आज मोहम्मद और इस्लाम के बारे में बोला जा रहा है,वो सब उनकी अपनी किताबो में ही लिखा हुआ है।

मैं जामा मस्जिद बिलकुल अकेला जाऊंगा ताकि इस्लामिक जिहाद से डरे और बिके हुए नेताओ को मुझ पर और मेरे साथियों पर कोई झूठा मुकदमा लगाने का मौका ना मिल सके।शुक्रवार १७ जून २०२२ को सारी दुनिया के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। उन्होंने विज्ञप्ति में यह भी कहा की हो सकता है की जामा मस्जिद में इकठ्ठा हुए लोग अपनी ही किताबो से डरकर मेरी हत्या कर दे पर अब मुझे ये खतरा लेना ही पड़ेगा वरना इस देश में हिंदुओ की आजादी समय से पहले ही छीन जायेगी।

advertisement at ghamasaana