
हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी ना तो दीवारें हैं और ना ही इसमें कोई छत है। यहां तक की इसमें बाथरूम की भी कोई सुविधा नहीं है ।
यहां अगर आपको रात बितानी है तो आपके के सिर के ऊपर छत भी नहीं रहेगी। दरअसल स्विट्जरलैंड के दो आर्टिस्ट फ्रैंक और रिकलिन ने यह होटल बनाया है। धीरे-धीरे यह होटल लोगों को पसंद आने लगा । इसके बाद इसे पर्यटकों के लिए भी खोल दिया गया है ।

पहाड़ों के बीच में बने इस होटल में रहने के लिए आपको एक रात के लिए करीब 250$ खर्च करने पड़ेंगे। बताया यह भी जा रहा है की फ्रैंक और रिकलिन एक ऐसा भी होटल बना चुके हैं जो प्रमाण बनकर के नीचे है।