इस गांव के लोगों के पीछे पड़ गई है नागिन, अब तक सात लोगों को काट चुकी है

dangerous snake
0 0

मेरठ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का सदरपुर गांव जहां रात होने का मतलब मौत से साक्षात्कार। गांव के लोग पिछले कई दिनों से खौफ के साए में जी रहे हैं। यह खौफ किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि एक नागिन का है। हम नागिन इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गांव वालों ने यही बताया है। यह नागिन गांव में अब तक सात लोगों के काट चुकी है, जिसमें तीन की मौत हो चुकी है, जबकि तत्काल चिकित्सा सुविधा मिलने की वजह से पांच लोगों की जान तो बच गई है, लेकिन अभी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। आखिर क्यों यह नागिन गांव वालों की जान की दुश्मन बन गई है। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि यह नागिन नाग की मौत का बदला ले रही है। हालांकि कई गांव वालों को याद नहीं आ रहा है कि उन्होंने हाल में किसी नाग को मारा है। फिर क्यों नागिन ऐसा कर रही है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

सदरपुर गांव में शाम ढलते ही नागिन अपने बिल से बाहर निकल आती है और ग्रामीणों को अपना शिकार बनाती है। नागिन ने पिछले कुछ दिनों में गांव की एक महिला पूनम और उसके दो बच्चों साक्षी और तनिष्क को डस लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। इस दुखद घटना से ग्रामीण अभी संभले भी नहीं थे कि अगले ही दिन एक और युवक और एक महिला को सांप ने डस लिया। जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इसके बाद तो पूरे क्षेत्र में तहलका मच गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और उन लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका। इसके बाद पास के ही जिले मेरठ से संपेरों की एक टीम बुलाई गई। जिसकी काफी कोशिशों के बाद एक सांप को पकड़ा गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मान लिया कि अब इस गांव से दहशत का अंत हो गया, लेकिन अगले ही दिन 25 अक्तूबर को नागिन ने एक और महिला को काट लिया। उसे भी तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहंा उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है यह सभी एक ही परिवार के हैं।

इसके बाद तो पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। गांव में लोग घरों से निकलकर खुली जगह पर आ गए। वन विभाग ने विशेषज्ञों की टीम बुलाई और पूरे गांव में बारीकी से सर्च आपरेशन चलाया गया और चार सांपों को पकड़ा गया, लेकिन नागिन का कुछ पता नहीं चला। अभी यह सब चल ही रहा था कि 26 अक्तूबर शनिवार को नागिन ने फिर एक किसान को काट लिया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गांव में किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा है। वन विभाग की टीम गांवों वालों को तरह तरह की नसीहत दे रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि इस समस्या से निपटने के लिए उनके पास भी कोई इंतजाम नहीं है। कुछ गांव वाले तो गांव छोड़कर दूसरे शहरों या फिर अपने रिश्ेतदारों के यहां चले गए। प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी वह पकड़ में नहीं आ रही है। अभी प्रशासन और वन विभाग की टीम वहां डेरा डाले हुूए है। वहीं नागिन रात होते ही बाहर आती है और किसी एक व्यक्ति को अपना शिकार बना कर गायब हो जाती है।

advertisement at ghamasaana