पति-पत्नी (Husband and Wife) के बीच हुई मामूली विवाद में पति ने एक ऐसा कदम उठाया जिसको सबके होश उड़ा दिए। यहां तक की उसकी पत्नी तो को भी विश्वास नहीं हो रहा था किसका पति ऐसा कर सकता है।
दरअसल यह मामला अमेरिका का है। यहां रह रहे एक पति-पत्नी में विवाद इस कदर बढ़ गया कि पति ने तैश में अपना सारा गुस्सा अपनी दो साल की मासूम बेटी पर उतार दिया। गुस्साए पति ने अपनी 2 साल की बेटी को उठाया और वाशिंग मशीन में डालकर उसका स्विच चालू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शख्स का नाम है माइकल है। दोनों पति-पत्नी के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था।
दोनों में हर दिन झगड़ा होता है। दोनों में एक दिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में बच्ची को उठाकर वाशिंग मशीन में डालकर मशीन चला दी। पति की हरकत से पत्नी के होश उड़ गए। पत्नी ने भाग कर स्विच बंद किया और बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बच्ची गंभीर रूप से जख्मी है।
बच्ची का इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है बच्ची को अगर सही समय पर नहीं निकाला गया होता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पर बच्ची को जान से मारने की कोशिश में मुकदमा दर्ज किया गया है।