सहारनपुर में बाइक टकराने से गुस्साए कांवड़ियों ने जीजा साले की जमकर पिटाई की

0 0

गागलहेड़ी। बाइक की टक्कर से गंगाजल बिखरने से नाराज हरियाणा के कांवड़ियों ने जीजा साले को लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया। उनकी बाइक में भी जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने कावड़ियों को गंगाजल देकर किसी तरह समझा बुझाकर गंतव्य के लिए रवाना किया‌। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पीड़ित युवक ने 7 कावड़ियों के खिलाफ तहरीर दी है।

मंगलवार देर रात अमन पुत्र लीलू निवासी जमालपुर थाना जनकपुरी अपने जीजा मोनू निवासी गांव मच्छरहेड़ी के साथ गागलहेड़ी से सहारनपुर बाइक पर जा रहे थे। जैसे ही ये हिंडन पुल के समीप बजाज एजेंसी के सामने पहुंचे तो इनकी बाइक कांवड़ियों से टकरा गई। बाइक टकराने से कांवड़िये की कावड़ में रखा गंगाजल बिखर गया। इससे नाराज कांवड़ियों ने दोनों युवकों के साथ मारपीट करते हुए बाइक को लाठी डंडों से तोड़कर क्षतिग्रस्त दिया।

मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अमन को भी चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने थाने में रखा गंगाजल मंगा कर कांवड़ियों को देते हुए समझाबुझा कर मामला शांत कराया। पुलिस ने बाइक सवारों को कांवड़ियों के चंगुल से छुडाते हुए गंभीर रूप से घायल मोनू को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भर्ती कराया।

advertisement at ghamasaana