आप परेशान हैं कि आपका 4जी फोन 5जी को सपोर्ट करेगा या नहीं, जानिए इस परेशानी का हल

5g fone
3 0

भारत में 5जी की तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं और जल्दी ही इसे लांच कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन लोगों के पास 4जी सपोर्ट वाला फोन है उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं कि उनके फोन में 5जी सपोर्ट करेगा या नहीं। खासकर वह लोग जिन्होंने अभी हाल ही में नया फोन खरीदा है या फिर किसी के पास महंगा फोन है तो उनका चिंतित होना लाजिमी है। तो हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

दरअसल 5जी लांच होने के बाद इंटरनेट की स्पीड काफी बढ़ जाएगी। इसकी स्पीड 20 जीबी प्रति सेकेंड तक हो सकती है। जिससे आपको काफी सहूलियतें मिलने की उम्मीद है। इस स्पीट में आप में कुछ भी सेंकेंडों में कर सकते हैं। हालांकि रिलायंस जिओ ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। उसका लक्ष्य है कि अपने 20 करोड़ ग्राहकों को वह सस्ता 5जी फोन उपलब्ध कराए। इस दिशा में उसने प्रयास करना भी शुरू कर दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने बीते दिनों 43वें एजीएम के दौरान कहा था कि अमेरिकी टेक कंपनी रिलायंस के साथ मिलकर सस्ते ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि रिलायंस के सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने में माइक्रोसॉफ्ट की मदद ली जाएगी।

अब सवाल है कि क्या आपका 4 जी फोन 5 जी को सपोर्ट करेगा तो जवाब है कि नहीं । यदि आप 5जी सेवा का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको 5जी फोन खरीदना ही होगा। लेकिन इसमें आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्यों कि आप सोचिए 5जी आने के बाद काफी सारे लोग इसमें शिफ्ट हो जाएंगे। मतलब 4जी मंे कम लोग बचेंगे, जिससे इसकी भी स्पीड काफी अच्छी हो जाएगी। मतलब यह है कि 5जी आने के बाद कंपनियां 4जी सेवा तुरंत बंद नहीं कर देगी। यह सेवा जारी रहेगी। जैसे 3जी से 4जी में आते समय हुआ था। 3जी सेवा आज भी जारी है। फिलहाल आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। हां ये अलग बात है कि आपकों यदि 5जी सेवा का आनंद लेना है तो आपको नया फोन खरीदना ही पड़ेगा।

advertisement at ghamasaana