टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद बीसीसीआई ने अब ऑपरेशन सुधार कर दिया है। वह केवल टीम ही नहीं बल्कि हर जगह सुधार करना चाह रही है। इसीलिए उसने पहले चयन समिति को बर्खास्त किया और अब माना जा रहा है कि रोहित शर्मा कीे भी कप्तानी छीनी जा सकती है। फिलहाल चयन समिति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिससे कि नई चयन समिति का गठन किया जा सके।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही साधारण था, टीम हर मौके पर संघर्ष करती दिखाी और वह सेमीफाइनल में हारकर खिताबी रेस से आउट हो गई थी। अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने हार की शल्य चिकित्सा शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बोर्ड ने शुक्रवार ;18 नवंबर को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था, बताया जा रहा है कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को लेकर भी कड़े फैसले ले सकती है।
सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई ने नई चयनसमिति के लिए आवेदन आमंत्रित करने के साथ ही उनके कुछ मानक तय कर दिए हैं, टीम इंडिया की नई चयनसमिति का सबसे पहला काम अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान बनाने का होगा। नई चयन समिति जब भी यह कार्यभार संभालेगी तो उसे तीन प्रारूपों में कप्तानों को चुनने के लिए अनिवार्य किया जाएगा। इसका प्रभावी रूप से मतलब है कि बीसीसीआई अब अलग.अलग कप्तानों के पैटर्न पर चलेगी।