
नई दिल्ली। देश के तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान हो रहे हैं। आज शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। बाजार खुलने के साथ ही बीएसई sensex 1432 अंकों की गिरावट के साथ 567207 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी nifty भी करीब 298 अंक गिरकर 17076 पर अपने कारोबार की शुरुआत की।
बता दें कि आज ही थोक और खुदरा महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किया जाना है। इसका शेयर बाजार stock market पर कितना असर पड़ा है यह आंकड़ा जारी होने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में ओएनजीसी और टीसीएस ही हरे निशान पर हैं। सेक्टोरल इंडेक्स में पीएसयू बैंक, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा, रियल्टी, मेटल, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस इंडेक्स, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी ऑटो, प्राइवेट बैंक, आईटी इंडेक्स समेत सभी इंडेक्स लाल निशान पर चल रहे हैं।

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई nse निफ्टी के शुरुआती कारोबार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में दर्ज गिरावट को भी माना जा रहा है, डाऊजोंस में 503, एसएंडपी 500 में 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि नैस्डैक भी 294 अंक फिसलकर 14000 के नीचे बंद हुआ। अमेरिकी बाजार के टूटने की वजह यूक्रेन पर रूस हमला करने की आशंका बताई जा रही है। यूक्रेन पर तनाव बढ़ने से कच्चे तेल की कीमत 96 डॉलर के करीब पहुंच गई। यह सितंबर 2014 के बाद की ऊंचाई है।