
बिजनौर। हल्दौर में मामूली विवाद में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। उसके गले और पेट पर चाकू घांेपा गया था। इससे गुस्साए लोगों ने पानीपत खटीमा मार्ग पर जाम लगा दिया। एसपी सिटी ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर किसी तरह से जाम खुलवाया।
हल्दौर के मोहल्ला भूड़ निवासी आकाश सैनी 21 वर्ष पुत्र स्वर्गीय महेश सैनी का बुधवार की दोपहर करीब एक बजे मोहल्ला होली चौक पर नगर के कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया। विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के युवकों ने आकाश के गले व पेट पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस से बिजनौर भेजा। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगरवासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने पानीपत .. खटीमा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रवीण रंजन व सीओ सिटी अनिल सिंह ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।